टीकाकरण केन्द्र तक जाने में असमर्थ लोगो का टीकाकरण उनके निवास स्थान पर ही जाकर की जाए।
टीकाकरण केन्द्र तक जाने में असमर्थ लोगो का टीकाकरण उनके निवास स्थान पर ही जाकर की जाए। बच्चो के लिए स्पेशल हॉस्पिटल व बाल केंद्र बनाये जाए | 25 मई 2021, नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने केंद्रीय स्वास्थय मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिख कर सुझाव दिया है कि जो लोग अपनी शारीरिक समस्याओं के कारण, उम्रदराज होने के कारण, गम्भीर बिमारी से ग्रस्त एवं दिव्यांग लोग टीकाकरण केन्द्र तक जाने में असमर्थ हैं उनके टीकाकरण की व्यवस्था उनके निवास स्थान पर ही जाकर की जाए। इस निमित आप राज्य सरकारों को एक एड्वाईज़री जारी करें | गोयल ने कहा सरकार द्वारा चलाये जा रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें और अधिक कदम उठाने होंगे | लोगों में अभी भी असमंजस की स्थिति है की हमें टीका लगवाना चाहिए की नहीं ऐसे में आप एक डॉक्टर्स का पैनल बनाये जो लोगो को सही जानकारी दें और टीकरण को प्रोत्साहन दें | गोयल ने कहा अब जब की कोविड बच्चों तक पहुँच चुका है उनमे पिछले दिनों में कोरोना के लक्षण देखे गए हैं | बच्चों को विशेष देखभाल की जरुरत होती है | छोटे बच्चों को 10-12 दिनों के लिए कोविड में अकेलेपन से जूझने में भी बड़ी तकलीफ होगी इसीलिए बच्चो के लिए स्पेशल हॉस्पिटल व बाल केंद्र बनाये जाने चाहिए | गोयल ने कहा की केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना चाहिए न की एक दूसरे को गलत साबित करके | दोनों सरकारों को तालमेल बैठा कर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने और कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कार्य करना चाहिए | गोयल ने कहा की गावों में स्वास्थ्य सुविधाएँ शहरों के मुकाबले में कम है और आबादी ज्यादा इसलिए गावों में कोरोना के इलाज के लिए बारात घरों, पंचायत भवन आदि केंद्रों में उपकरण व सुविधाएँ उपलब्ध करनी चाहिए |