नई दिल्ली 9 नवम्बर, 2019 : सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने राम जन्म भूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
गोयल ने कहा कि वर्षों पुरानी एक ऐसी समस्या जिसके कारण अकारण ही विवाद हो रहे थे, उस पर सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वसम्मति से जो निर्णय लिया और जिस तरह से सब लोगों ने उस फैसले का स्वागत किया, उससे पूरे देश में एकता का संदेश गया है। हमारे प्रजातांत्रिक देश में बहुत बार विचारों की भिन्नता होती है, किन्तु यह देश ऐसा है जिसमें राष्ट्रिय मुद्दों पर हमने हमेशा एकता दिखाई है।
गोयल ने कहा, ‘‘मैं इस निर्णय से बहुत खुश हूं क्योंकि मैं उन हजारों कार सेवकों में था जो चाहते थे कि राम जन्म भूमि पर श्री राम का भव्य मंदिर बने। मैं दो बार चांदनी चौक से सांसद रहा हूं और मैंने हमेशा गंगा-जमुनी तहजीब का पालन किया है और मुझे बताते हुए ख़ुशी है कि पुरानी दिल्ली में सभी ने सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय का मन से स्वागत किया है।’’