बीजेपी की दिल्ली प्रदेश टीम के ऐलान के बाद प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने संकेत दिए कि इस बार टिकट बंटवारे में सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाएगा। किसी को सिर्फ इसी आधार पर विधायक का टिकट नहीं मिलेगा कि वह पहले जीते हैं या काफी वक्त से टिकट का इंतजार कर रहे हैं। टिकट देने का सिर्फ एक ही क्राइटेरिया होगा- जीत। इसके लिए पार्टी के बाहर के लोगों को भी कुछ जगहों पर टिकट देने से गुरेज नहीं किया जाएगा।