नई दिल्ली: भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष विजय गोयल तथा दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा की अगुवाई में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलकर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ चार्जशीट पेश की। चार्जशीट में कहा गया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अपने कर्तव्यों के पालन में पूरी तरह विफल रही हैं तथा उन्हें व उनकी सरकार को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 239एबी में दिए गए अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर शीला सरकार को बर्खास्त करें। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन, विजेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ विधायक प्रो. जगदीष मुखी, रमेश बिधूड़ी, राष्ट्रीय मंत्री आरती मेहरा व महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शिखा राय शामिल थे।