जनसत्ता संवाददाता नई दिल्ली, 8 जून। दिल्ली विश्वविद्यालय के कालेजों में दिल्ली के उन सभी छात्रों को आरक्षण दिया जाए, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा दिल्ली से दी है। चाहे वे फिर उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा या फिर किसी अन्य राज्य से आकर दिल्ली में क्यों न बसे हों। यह मांग पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोक अभियान के अध्यक्ष विजय गोयल ने की है। इस आंदोलन के लिए गोयल ने फेसबुक पर विचार मांगे हैं। जब दिल्ली विश्वविद्यालय में सारी दुनिया के लोग आकर पढ़ेंगे और उनके कारण दिल्ली में ही रहने वाले छात्रों को दाखिला नहीं मिलेगा तो उन्हें मजबूरन दिल्ली से बाहर जाकर दाखिला लेना पड़ेगा, यह कहां से न्याय की बात है? इसलिए सभी कालेजों में 5 फीसद की छूट दिल्ली में रहने वाले छात्रों को दी जानी चाहिए।