नई दिल्ली, 12 जनवरी (जनसत्ता)। बिजली कंपनियों की लूट के खिलाफ दिल्ली विधानसभा पर आरडब्लूए के बिजली आंदोलन ने गुरुवार को सैंकड़ों की संख्या में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की अगुआई में धरना दिया। सभी आरडब्लूए का यह मत था कि बिना आरडब्लूए से बात किए इन कंपनियों को आम जनता की कमाई से यदि बेल आउट पैकेज दिया जा रहा है तो वह दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात है।