नई दिल्ली, 1 जनवरी, 2016: पूर्व अध्यक्ष भाजपा दिल्ली एवं राज्य सभा सांसद विजय गोयल आज नववर्श के पहले दिन अपने मित्रों के साथ साइकिल चलाकर कनाॅट प्लेस के हनुमान मंदिर गए।
श्री गोयल ने अपने निवास स्थान से साइकिल यात्रा शुरू करने से पहले बताया कि वे यह संदेश देना चाहते हैं कि दिलली के अन्दर बढ़ते हुए प्रदूशण को सरकार जनता के सहयोग से दूर कर सकती है और साइकिल एक अच्छा माध्यम छोटी-छोटी जगहों पर जाने का हो सकती है।
श्री गोयल ने कहा कि वे शीघ्र ही नई साकिल खरीदेंगे क्योंकि पूरी कोशिश करने के बाद भी दिल्ली में साइकिल जैसी चीज मिलना बहुत मुश्किल हो गया है। बचपन में यह साइकिल 25 पैसे किराए पर मिलती थी, अब तो वह भी दिखाइ्र नहीं देती।
श्री गोयल ने कहा कि सम-विशम फार्मूले से जनता बहुत घबराई हुई है और परेशान है। दिल्ली सरकार को इसे 6 महीने की तैयारी के बाद लागू करना चाहिए था। जिनके पास एक गाड़ी है, वह किस दिन चलाएंगे। अगर किसी से पूल करेंगे तो सुरक्षा का खतरा होगा और यदि थ्री व्हिलर, टैक्सी लेंगे तो उसमें पैसे ज्यादा लगते हैं। स्कूटरवालों की पहले ही बहुत मनमानी थी अब तो और बढ़ जाएगी। केवल 30 प्रतिशत दिल्ली में ही मेट्रो जाती है, जिसमें खड़े होने की भी जगह नहीं होती और लोग उसी मेट्रो में कैसे आएंगे।
— 0 —