विस, नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ईवीएम को लेकर सवाल उठा रहे विपक्षी नेताओं को सद्बुद्धि मिले और वे देश की जनता के आदेश का अपमान न करें, इसके लिए दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने बुधवार को राजघाट स्थित बापू की समाधि पर जाकर प्रार्थना की। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कई कार्यकर्ता बुधवार शाम को राजघाट पहुंचे और बापू की समाधि के सामने बैठकर प्रार्थना की। गोयल के साथ दिल्ली बीजेपी के प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, साउथ दिल्ली के बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार मशहूर गायक हंसराज हंस, विधायक ओमप्रकाश शर्मा, जगदीश प्रधान, पूर्व सांसद अनीता आर्य, आप से बीजेपी में आए विधायक अनिल वाजपेयी और कर्नल देवेंद्र सहरावत आदि भी राजघाट पर मौजूद रहे। इस मौके पर गोयल ने कहा कि ईवीएम को दोष दे रहीं पार्टियां इन्हीं मशीनों के जरिए देश में पहले कोई न कोई चुनाव जीत चुकी हैं, लेकिन चूंकि अब देश की जनता बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अपना विश्वास जता रही है, तो उन्हें ईवीएम में दिक्कतें नजर आने लगी है।