विस, नई दिल्ली : नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के बीजेपी उम्मीदवार मशहूर सूफी गायक हंसराज हंस को मुस्लिम बताने के विरोध में बीजेपी नेताओं ने मंगलवार को धरना दिया। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में हुए धरने में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी शामिल हुए। बीजेपी नेताओं ने पंचकुइयां रोड पर वाल्मीकि मंदिर के पास धरना देकर आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला।
विजय गोयल ने कहा कि वाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखने वाले हंसराज हंस को मुस्लिम बताकर आम आदमी पार्टी ने वाल्मीकि समाज का अपमान किया है। इसके लिए अरविंद केजरीवाल को पूरे वाल्मीकि समाज से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री और आप नेता राजेंद्र पाल गौतम ने जिस तरह एक विडियो के जरिए हंसराज हंस पर वाल्मीकि न होकर मुस्लिम होने का आरोप लगाया है, उससे पता चलता है कि आम आदमी पार्टी की राजनीति का स्तर कितना गिर गया है। उन्होने कहा कि आप के इन आरोपों से पूरे वाल्मीकि समाज में गुस्सा है और जल्द ही इसके खिलाफ एससी एसटी आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। वहीं रमन सिंह ने कहा कि आज भी संसद में सबसे ज्यादा दलित नेता बीजेपी के ही हैं। ऐसे में इस मुद्दे पर वाल्मीकि समाज का गुस्सा जायज है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज को आम आदमी पार्टी का बहिष्कार करना चाहिए और उनके नेताओं के अपनी कॉलोनी में आने पर उन्हें काले झंडे दिखाकर लौटा देना चाहिए।