नई दिल्ली : भाजपा प्रदेश कार्यालय कार्यालय में आम आदमी पार्टी के 2013, 2015 और 2019 के घोषणा पत्र की तुलना कर उसमें दिल्ली की जनता से किए गए झूठे वायदों का पर्दाफाश किया गया। इस मौके पर दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू, लोकसभा चुनाव सह-प्रभारी जयभान सिंह पवैया, केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल और प्रदेश महामंत्री रविन्द्र गुप्ता और मीडिया प्रमुख अशोक गोयल मौजूद रहे। दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रचण्ड बहुमत के साथ केजरीवाल को बड़ी उम्मीदों से जिताकर सत्ता में बिठाया।
लोगों को विश्वास था कि आम आदमी पार्टी जन लोकपाल लाएगी व भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम करेगी, लेकिन आम आदमी पार्टी से दिल्ली के लोगों को सिर्फ धोखा मिला जिसका जवाब दिल्ली के लोगों ने निगम चुनावों में केजरीवाल को हराकर और कई सीटों पर उनके उम्मीदवारों की जमानतें जब्त करवाकर बखूबी दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहते हैं हम काम करना चाहते हैं वो रोकते हैं, ये बताएं कि गेस्ट टीचर को नियमित करने से आपको किसने रोका, सड़क, नये स्कूल, नये कॉलेज, नये अस्पताल, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बसों में गार्ड, सीसीटीवी, वाई-फाई और दिल्ली के लोगों को बिजली पानी देने से आपको किसने रोका है ?
केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 2013 में ही स्वराज मोहल्ला सभा का सपना दिल्ली वालों को दिखाया गया, जो कि आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र 2019 में भी शामिल है जिस की केवल परिकल्पना भर है काम के नाम पर दिल्ली के लोगों को फिर नया झूठ बोला जा रहा है। गोयल ने कहा कि पानी के लिए कहा गया 20 हजार लीटर मुफ्त पानी दिया जाएगा, दिल्ली में लगभग पानी के 19 लाख मीटर लगाए गए हैं जिनमें सात लाख मीटर खराब हैं उन्हें जानबूझकर ठीक नहीं कराया जा रहा है। खराब मीटर पर औसतन बिल भेजकर मनमानी बिल राशि वसूली जाती है।
उन्होंने कहा कि 47 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की बात पहले कही गयी थी फिर दोबारा वो झूठ दिल्ली के लोगों से बोला जा रहा है। दिल्ली की शिक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी ने वायदा किया कि जो छात्र 60 प्रतिशत नम्बरों से पास होंगे उन्हें कॉलेज मे दाखिला देंगे। गेस्ट टीचर को नियमित करने की बात घोषणा पत्र में कही गई उन्हीं गेस्ट टीचर्स को सरकार ने तुगलकी फरमान से बेरोजगार कर दिया। एक हजार मोहल्ला क्लीनिक खोलने की बात कही गई मुश्किल से 170 भी नहीं खोल पाए।