विजय गोयल ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल बार-बार अपनी असफलता के लिए केंद्र को दोष देते हैं और कहते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार ने उनको कुछ नहीं करने दिया। अगली बार फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनेगी, आम आदमी पार्टी की सरकार तो बन नहीं सकती और केजरीवाल फिर से चिल्लाएंगे। इसलिए जनता से अपील है कि वे केन्द्र और दिल्ली दोनों में भाजपा की सरकार बनाएं ताकि पूर्ण राज्य के दर्जे की समस्या न रहे। उन्होंने कहा कि जितना भ्रष्टाचार कांग्रेस की पिछली सरकारों में हुआ वह अब धीरे-धीरे सामने आ रहा है। उनका इशारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव की तरफ था, जिनके यहां छापेमारी में बड़ी तादाद में नकदी प्राप्त की गई है। मोदी राज में कोई भी भ्रष्टाचारी बचकर नहीं निकल सकता।