केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आरटीआई के तहत मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में बीते चार साल में पांच लाख बच्चे फेल हुए हैं, जिनमें से चार लाख लोगों को फिर से दाखिला नहीं दिया गया।
दिल्ली प्रदेश दफ्तर में प्रेस वार्ता में कुछ छात्र मौजूद थे। पत्रकार वार्ता को सांसद रमेश बिधुड़ी और परवेश वर्मा ने भी संबोधित किया।