विस, नई दिल्ली : दिल्ली में प्रदूषण को लोकसभा चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल शुक्रवार को एक साइकिल यात्रा निकालेंगे। गोयल ने बताया कि सुबह 10 बजे वह 1000 साइकल सवारों के साथ प्रदूषण के मुद्दे को लेकर विकास मार्ग स्थित निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन से साइकल यात्रा शुरू करेंगे, जिसमें सांसद महेश गिरी और ईस्ट एमसीडी के मेयर विपिन बिहारी सिंह भी शामिल होंगे।
गोयल ने कहा कि इन चुनावों में प्रदूषण दिल्ली के लिए एक बड़ा मुद्दा होना चाहिए, ताकि आने वाले चुनावों में दिल्ली के लोग उसी पार्टी को जिताएं, जो दिल्ली को साथ-सुथरा बनाने में सक्षम हो। उन्होंने दिल्ली को सबसे प्रदूषित शहर बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार और उसकी नीतियों को दोषी ठहराते हुए कहा कि इसी को देखते हुए उन्होंने आने वाले चुनावों के लिए यह नारा बनाया है कि 'केजरीवाल भगाओ, दिल्ली बचाओ।'