नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी जहां बुधवार को पूर्ण राज्य के मुद्दे को लेकर बीजेपी का 2014 का घोषणा पत्र जलाने जा रही है, तो वहीं इसके जवाब में राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री विजय गोयलजंतर मंतर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वादों की होली जलाएंगे।
गोयल ने कहा कि बीजेपी भी चाहती है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले, लेकिन जब तक दिल्ली में केजरीवाल जैसा अराजकतावादी मुख्यमंत्री है, तब तक तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा बिल्कुल नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि वह अपने अधिकारों का दुरुपयोग करेंगे।
प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार व स्थानीय निकायों के साथ मिलकर काम करना चाहिए, टकराव पैदा करके नहीं, लेकिन अरविंद केजरीवाल हमेशा टकराव चाहते हैं। इसी वजह से दिल्ली में विकास के काम भी ठप पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने झूठे विज्ञापनों के जरिए झूठे वादों की जो मीनार खड़ी की है, हम उसी की होली जलाकर लोगों को बताएंगे कि केजरीवाल ने जो कहा, उसे पूरा करने के लिए कुछ भी नहीं किया। इसी वजह से न तो दिल्ली को सीसीटीवी मिले, न फ्री वाई-फाई मिला, न बसें मिलीं, न नए स्कूल-कॉलेज और अस्पताल मिले।