केजरीवाल सरकार झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को गुमराह करती रही – गोयल
दिल्ली का विकास तभी सही माईने में सम्भव होगा जब केंद्र और प्रदेश में एक ही पार्टी की सरकार होगी, यह
शब्द भाजपा सांसद एवं पूर्व भारतीय जनता पार्टी के भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने आज कान्ति नगर
गाँधी नगर के बिच डी डी ए महाराणा प्रताप पार्क में गए।
श्री गोयल आज प्रातः 7 बजे पार्क में इकठे हुए सैंकड़ों लोगों को "मोदी अभिनंदन" कार्यक्रम में सम्बोधित कर
रहे थे। गोयल ने अपने पार्क चलो अभियान की शुरुआत 10 एकड़ में फैले हुए डी डी ए के महाराणा प्रताप पार्क
में पूरा राउंड लेकर की। पार्क में गंदगी और दुर्दशा पर बोलते हुए गोयल ने कहा की अब नागरिकों को स्वंय
पार्कों की रख-रखाव की जिम्मेदारी स्वंय एक कमेटी बनाकर लेनी चाहिए।
गोयल ने कहा दिल्ली सरकार ने दिल्ली को स्लम बना कर रख दिया है और 5 साल में विकास के केवल झूठे
दावे किये हैं यहां तक की केंद्र में मोदी सरकार की जो योजनाएं थी उनको भी दिल्ली में लागु नहीं होने दिया
जैसे आयुष्मान भारत जिससे हर गरीब आदमी को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त होता, 10 प्रतिशत आरक्षण
की योजना पर भी केजरीवाल सरकार कुंडली मार कर बैठी हुई थी।
गोयल ने पार्क में इकठे RWA के पदाधिकारयों से अपील की कि भारतीय जनता पार्टी ही दिल्ली में विकास कर
सकती है और केंद्र से ज्यादा से ज्यादा धन व योजनाएं लाकर दिल्ली को ऐसी नगरी बना देगी जिसे दुनिया
दूर-दूर से देखने आएगी। गोयल ने कहा दिल्ली के हालात ऐसे हैं जिसमें प्रदूषण से रोज सैंकड़ों कि मोत हो रही
हैं, सड़कों पर जाम लगे हैं, पार्किंग कि कोई व्यवस्था नहीं है, एक भी नया स्कूल कॉलेज अस्पताल नहीं खुला –
यही कारण है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में सातों सीट बुरी तरह से हार गयी और उसका स्थान तीसरे नंबर
पर रहा।
गोयल ने कहा केजरीवाल सरकार झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को गुमराह करती रही है और आज
लगभग सभी झुग्गी झोपड़ी क्षेत्रों में भी इसी लिए आम आदमी पार्टी को हार का मुँह देखना पड़ा है।