नई दिल्ली : दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर स्थित एनटीपीसी खेल ग्राउंड में शनिवार की सुबह राज्यसभा सांसद एवं पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने सैर पर लोगों के साथ विस्तार से चर्चा की।
गोयल ने सभा में अनधिकृत कॉलोनियों पर अपना दृष्टिकोण रखते हुए कहा कि केंद्र और दिल्ली में एक ही पार्टी की सरकार होगी तो कॉलोनियों को नियमित करने में आसानी होगी।
इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में ओ-जोन का मुद्दा जोर-शोर के साथ उठाया और इसका हल निकालने की उनसे गुहार की। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष बलराम बिंदल सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।