नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) को करीब देखते हुए बीजपी (BJP) के वरिष्ठ नेता विजय गोयल (Vijay Goel) काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। आज पार्क चलो अभियान के दौरान गोयल ने जनता को संबोधित करते हुए दिल्ली को लेकर अपने विजन के बारे में बताया। इसके साथ ही दिल्ली सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
गोयल ने कहा कि लोगों का कहना था कि कई अथॉरिटी होना (multiplicity of authorities) दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या है। जनता को पता ही नहीं कि कौन सा काम डीडीए (DDA) का है, कौन सा दिल्ली सरकार का और कौन सा एमसीडी (MCD) का। यदि दोनों जगहों पर एक ही पार्टी होगी तो यह समस्या हल हो जाएगी।
'केजरीवाल सरकार की जल्द खोलूंगा पोल'
दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए विजय गोयल ने कहा कि मैं जल्द ही मोहल्ला क्लीनिक का दौरा कर केजरीवाल सरकार की असलिय खोल दूंगा। 4 सालों तक केजरीवाल प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द बोलते रहे, उनकी आलोचना करते रहे है और अब मोदी जी को मोहल्ला क्लीनिक दिखाने का नाटक कर रहे हैं।
'साढ़े चार सालों में नहीं किया कोई काम'
गोयल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद तो अपना इलाज बेंगलुरु जा कर करवाते है और गरीबों को मोहल्ला क्लिनिक में जाने को कहते है। पिछले साढ़े चार सालों में अरिवंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने दिल्ली वासियों के लिए एक काम ठीस से नहीं किया और अब आनन-फानन में सीसीटीवी (cctv) लगाने, मोहल्ला क्लीनिक की जगह ढूंढने और कच्ची कॉलोनियों में काम कराने की याद आई है।