New Delhi, 26 जून (उदयपुर किरण). ‘पार्क चलो अभियान’ के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने बुधवार को लोनी रोड स्थित डीडीए पार्क में सुबह सैर करने आए लोगों से दिल्ली के विकास के विषय मुद्दे पर वार्तालाप कर अपना दृष्टिकोण भी रखा.
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विजय गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के लोगों को सुशासन देने का वायदा किया था. आज वही दिल्ली के अंदर सबसे भ्रष्ट पार्टी बनी गई है. उन्होंने कहा का केजरीवाल सरकार दिल्ली में विकास कराने के नाम पर लोगों के साथ घोखा किया है. इसका जवाब यहां की जनता आने वाले दिल्ली के विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की सरकार के खिलाफ वोट करके देगी. और केंद्र में मोदी सरकार की तरह दिल्ली में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
गोयल के मुताबिक लोगों का कहना है कि दिल्ली में पानी और बिजली की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही, क्योंकि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने न तो पानी और न ही बिजली की समस्या के लिए काम किया. इसका खमियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ा रहा है. उन्होंने कहा कि जब से मैं अपने पार्क चलो अभियान के तहत लोगों से मिल रहा हूं, उससे एक बात साफ पता चल रही है कि दिल्ली की जनता केजरीवाल से तंग आ चुकी है. वह भाजपा के प्रति अपना झुकाव दिखा रही है.
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सदस्य विजय गोयल तीन जून से “पार्क चलो अभियान” का कार्यक्रम चला रहे हैं. इसमें वे पूरी दिल्ली में सुबह के समय किसी न किसी पार्क में जाकर वहां सैर करने आए लोगों से संवाद करते हैं और दिल्ली के विकास के लिए भाजपा का विजन रखते हैं.