नई दिल्ली
राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने मांग की है कि धार्मिक स्थल पर हुई तोड़फोड़ के मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री और स्थानीय विधायक इमरान हुसैन की भूमिका की भी जांच पुलिस को करनी चाहिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से हुई बातचीत का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि पार्किंग के झगड़े को सांप्रदायिक रूप देने और एक खास समुदाय के लोगों को इकट्ठा करके भड़काने में इमरान हुसैन ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी, इसलिए पुलिस को उस दिशा में भी जांच करनी चाहिए और इस मामले में इमरान हुसैन से पूछताछ करनी चाहिए।
इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी न्यूज चैनलों में चल रही विडियो फुटेज का हवाला देते हुए ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल, यह बहुत निंदनीय है कि आपका अपना मंत्री भी भीड़ में शामिल था। बीजेपी बल्लीमारान के विधायक इमरान हुसैन की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करती है। उन्होंने कहा कि विडियो के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं का असली चेहरा सामने आ गया है।
बता दें, आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन ने विजय गोयल और अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। AAP विधायक ने बुधवार को कहा कि उन्होंने हौज काजी इलाके में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए संघर्ष के बाद पुलिस के अनुरोध पर लोगों को शांत कराने की कोशिश की थी।
इससे पहले एक स्कूटर को खड़ा करने को लेकर हुए विवाद और एक मंदिर में तोड़फोड़ के बाद चावड़ी बाजार इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था। ऐसी खबरें आई थीं कि संघर्ष के समय इलाके में मंत्री मौजूद थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आप विधायक ने कहा कि पुलिस ने उन्हें मौके पर बुलाया था क्योंकि यह इलाका उनके विधानसभा क्षेत्र में आता है।