विस, नई दिल्ली : दिल्ली की ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज का महासम्मेलन रविवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने जा रहा है। इसमें ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों की समस्याओं और केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी।
सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे राज्यसभा सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि इस महासम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। वित्त मंत्री बजट की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगी और भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का रोडमैप जनता के सामने रखेंगी। साथ ही ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा होगी। गोयल का दावा है कि दिल्ली में पहली बार ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज का इतना बड़ा सम्मेलन हो रहा है। दिल्ली में करीब 1200 ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज हैं, जिनमें 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। बुधवार को गोयल वेस्ट दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा और ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उपराज्यपाल से भी मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर इन सोसायटीज की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का अनुरोध किया।