नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को लेकर एक एक बैठक की गई।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) को आमंतित्र किया गया है।
इस मौके पर बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता विजय गोयल (Vijay Goel) ने आम आदमी पार्टी पर तीखे वार किए।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली बर्बाद हो रही है और केजरीवाल सो रहा है। दिल्ली में बढ़ रहे प्रदुषण के लिए भी केजरीवाल सरकार कुछ नहीं कर रही है।
वहीं जब दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने जब सरकारी जमीन पर से अवैध मस्जिद हटने की बात कही तो बैठक में मौजूद सभी लोगों ने जमकर तालियां बजानी शुरु कर दी। प्रवेश वर्मा ने आगे बताया कि 1200 ग्रुप सोसाइटी में 1980 से लोग रह रहे है। लेकिन उनका कोई सुध लेने वाला नहीं है।
उपराज्यपाल से की ये अपील
गोयल ने ट्वीट कर बताया कि मैं और साहेब सिंह वर्मा दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिले और उन्हें ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज की समस्याओं को जल्द ही हल करने की अपील की।
12 जुलाई उपराज्यपाल के साथ हुई बैठक
इसके साथ ही बातचीत के बाद ये फैसला हुआ कि शुक्रवार 12 जुलाई को उपराज्यपाल से विजय गोयल के नेतृत्व में मुलाकात की है।