लोकसभा के बाद राज्यसभा में मंगलवार को ट्रिपल तलाक बिल पास होने के बाद इस बारे में कानून बनने का रास्ता साफ होने पर मुस्लिम महिलाएं खुलकर अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं। बिल के पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के तमाम नेताओं और सांसदों का आभार व्यक्त करने और उनके साथ मिलकर इस जीत का जश्न मनाने के लिए बुधवार को कई मुस्लिम महिलाएं दिल्ली बीजेपी के दफ्तर पर इकट्ठा हुईं, जहां उन्होंने मोदी सरकार जिंदाबाद के नारे लगाकर और मिठाइयां खिलाकर मोदी सरकार के प्रति अपना आभार जताया। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू के अलावा नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल और राजेश भाटिया, उपाध्यक्ष राजीव बब्बर, महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष पूनम पाराशर झा समेत अन्य वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद थे। बीजेपी नेताओं ने मुस्लिम महिलाओं को मुबारकबाद देते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि मोदी सरकार उन्हें उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर श्याम जाजू ने कहा कि विपक्ष की तमाम अड़चनों को पार करते हुए मोदी सरकार ने जिस तरह राज्यसभा में इस कानून को पास कराने में सफलता हासिल की है, उससे मुस्लिम महिलाओं पर सालों से हो रहे अत्याचार का अंत होगा। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सामाजिक असमानता के रूप में मुस्लिम महिलाओं को विकास की मुख्यधारा से अलग करने वाली इस कुरीति को समाप्त करने के लिए और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार यह बिल लेकर आई थी, जो अब एक कानून बन चुका है। अब मुस्लिम महिलाओं को किसी भी तरह का अन्याय नहीं सहना पड़ेगा। पूनम पाराशर ने कहा कि तीन तलाक को गैरकानूनी करार देने वाले बिल को कानून का रूप देकर मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक पुरजोर कदम उठाया है।
वहीं दूसरी तरफ सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं राज्यसभा सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल के सरकारी आवास पर भी इकट्ठा हुईं और उन्होंने केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद थे। अपनी खुशी को साझा करते हुए मुस्लिम महिला शायरा ने कहा कि मोदी जी ने अब मुस्लिम महिलाओं को खुलकर जीने का अधिकार दे दिया है। एक अन्य महिला रिजवाना का कहना था कि जरा-जरा सी बात पर आदमी हमें डराते थे कि हम तलाक दे देंगे, मगर अब हमारा डर खत्म हो गया है। महिलाओं ने कहा कि तीन तलाक के बाद अब मोदी सरकार को मुस्लिम समाज में महिलाओं के खिलाफ चल रही अन्य कुप्रथाओं को खत्म करवाने की दिशा में भी कदम उठाना चाहिए और इस पहल में वे सरकार का पूरा साथ देंगी।