200 यूनिट तक बिजली माफ करने की घोषणा पर भाजपा नेता विजय गोयल ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री जनता को मूर्ख बनाना बंद कर दें। इन मुफ्त बिलों का रुपया भी जनता से ही आना है क्योंकि अब सरकार को बिजली कंपनियों को पहले से ज्यादा सब्सिडी देनी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार की इन झूठी घोषणाओं के खिलाफ वे जल्द ही अभियान चलाएंगे। दिल्ली के झुग्गी इलाकों में जाकर वे खुद लोगों को बताएंगे कि अरविंद केजरीवाल की सरकार झूठ की सियासत करती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम का असली चेहरा जनता भी देख चुकी है। विधानसभा चुनाव में आप को इसका जवाब मिल जाएगा।
वन मैन शो वाली पार्टी के मुखिया हैं केजरीवाल : मनोज तिवारी
आप पार्टी से विधायक कपिल मिश्रा की सदस्यता रद्द होने को लेकर शुक्रवार को दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल पर व्यक्तिगत टिप्पणी की तब उन्होंने किस दबाव में आकर कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने पूछा कि कपिल मिश्रा की सदस्यता खत्म करवाने के लिए अब तक दिल्ली सरकार किसके आदेश का इंतजार कर रही थी। उन्होंने कहा कि आप पार्टी में जिस भी नेता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई उसे केजरीवाल ने पार्टी से ही बाहर कर दिया। आम आदमी पार्टी में सीएम केजरीवाल वन मैन शो की तरह हैं।