केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सोमवार को राज्यसभा में अनुच्छेद 370 को हटाने का संकल्प पेश करते ही पीडीपी के सांसदों- नजीर अहमद लवाय और मीर मोहम्मद फैयाज ने संविधान की प्रतियां फाड़कर अपना विरोध जाहिर किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने जब उनको ऐसा करने से रोका तो एक कांग्रेस सांसद ने उन पर हमला किया। यह कहना खुद विजय गोयल का है।
गोयल ने ट्वीट में लिखा, ''आज जब राज्यसभा में पीडीपी के सांसद को मैंने संविधान की किताब फाड़ने से रोका तो कांग्रेस के सांसद हरि प्रसाद ने सदन में उस समय मेरे पर हमला किया। बहुत शर्म की बात है संविधान फाड़ने वालों को कांग्रेस स्पोर्ट करती है।''
आपको बता दें कि संविधान की प्रतियां फाड़ने के बाद पीडीपी सांसद मीर फ़ैयाज़ ने राज्यसभा में अपना कुर्ता फाड़ दिया, जिसके बाद सभापति वेंकैया नायडू ने दोनों सांसदों को मार्शल की मदद से सदन से बाहर करवा दिया।