विस, नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा के सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के साथ मिलकर शुक्रवार को अपने आवास पर स्वतंत्रता सेनानी नारायण दास कालरा को सम्मानित किया। गोयल ने बताया कि 91 साल के कालरा आज उनके पुराने संसदीय क्षेत्र के पहाड़गंज इलाके में हेलमेट और पंचर लगाने की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। उन्हें जब मीडिया और स्थानीय लोगों के माध्यम से उनके बारे में पता चला कि नारायण दास एक बेहद स्वाभिमानी स्वतंत्रता सेनानी है और उन्होंने कभी किसी से न तो किसी तरह की कोई मदद मांगी और ना ही सरकार से उन्हें किसी तरह की पेंशन मिल रही है, तो उन्होंने अपने एनजीओ लोक अभियान की तरफ से उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया। गोयल के निवास पर शुक्रवार को आयोजित एक समारोह ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर गोयल और गंगवार ने नारायण दास को सम्मानित किया। इस मौके पर गंगवार ने बताया कि नारायण दास अब तक 83 लड़कियों की शादी करवाने में भी योगदान कर चुके हैं और भ्रष्टाचार व किसी भी तरह के अन्याय की शिकायत मिलने पर वह तुरंत लोगों की सहायता करने के लिए तैयार रहते हैं।