अखिल भारतीय वैश्य समाज के अध्यक्ष और सांसद विजय गोयल अब दिल्ली में वैश्यों को एकजूट करने में लगे हैं ताकि वैश्य समाज की शक्ति सकारात्मक कामों में लगे। रविवार को विजय गोयल के निवास पर वैश्य समाज के लोगों से बातचीत में उन्होंने केंद्र सरकार के बड़े फैसलों पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 1947 के बाद से किसी सरकार ने 100 दिन में इतने बड़े फैसले नहीं लिए, जिनसे देश के विकास को एक नई रफ्तार मिली हो।
इनमें धारा 370 को हटाना, मोटर व्हीकल अधिनियम, तीन तलाक से निजात, मिशन फिट इंडिया इत्यादि। इस दौरान गोयल दिल्ली सरकार के खिलाफ भी हावी रहे। उन्होंने केजरीवाल सरकार को फेलियर बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में केजरीवाल सरकार के दौर में दिल्ली बैकपुट पर चली गई है। जो काम सरकार नहीं कर सकी अब वैश्य समाज करेगा।
प्रदूषण की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के अलावा धूल मिट्टी से होने वाले प्रदूषण के बारे में लोगों को जागरूक भी करेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यदि केंद्र की सभी योजनाओं को लागू किया होता तो दिल्ली विश्व लिवेबिलिटी सूचकांक में 118वे स्थान पर ना होती, और ना ही इतनी प्रदूषित होती। दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।