नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली (New Delhi) में अनधिकृत कालोनियों (Unauthorized colony) को नियमित कराने के मुद्दे पर सियासत चरम पर है। इस कार्य के क्रेडिट के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में रार बढ़ रही है। इसी क्रम में अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल (Vijay Goel) ने सीएम केजरीवाल (CM Kejiwal) पर निशाना साधा है।
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस में तथ्यों के साथ बताया 15 साल कांग्रेस ने अनधिकृत कॉलोनी में रहने वालो लोगों को धोखा दिया। अब 5 साल से केजरीवाल भी उनको धोखा दे रहे है। 2008 में मैंने रामलीला मैदान में अनधिकृत कॉलोनी पर लाखों लोगों की रैली की, केवल BJP ही कॉलोनियों को नियमित कर सकती है।
सेटेलाइट मैपिंग के जरिए हो रहा सर्वे
बता दें कि इन कॉलोनियों के सीमांकन का सेटेलाइट मैपिंग के जरिए सर्वे का काम जारी है, जिसे इस माह के अंत तक पूरा कर लेने की संभावना भी जताई गई है। कॉलोनियों के नियमितिकरण पर केंद्र सरकार (Central government) जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकती है।
मालिकाना हक की समस्या होगी दूर
माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की इस घोषणा के साथ ही जहां इन कॉलोनियों में रहने वाली करीब 35 फीसदी से अधिक आबादी के लिए लगभग दो दशक से भी अधिक समय से चली आ रही संपत्ति पर मालिकाना हक को लेकर समस्या दूर होगी।
पिछले दो दशक और उससे पहले से ही दिल्ली विधानसभा चुनावों में अनधिकृत कॉलोनियों के नियमितिकरण का मुद्दा विभिन्न दलों के मेनिफेस्टो का भी हिस्सा रहा है। जीत-हार में भी इस इलाके में रहने वाले लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए हैं। यही वजह है कि अब केंद्र सरकार ने इस मामले में पूरी सतर्कता बरतते हुए कदम उठाना शुरू किया है।