नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल अमेरिका दौरे व संयुक्त राष्ट्र आमसभा में दिए गए उनके भाषण पर सांसद विजय गोयल ने शनिवार को माॅर्निंग वाॅकर्स के बीच में दिल्ली के लोदी गार्डन में खुशी जाहिर करते हुए केक काटा। कार्यक्रम का आयोजन रोज पार्क क्लब में प्रतिदिन सैर करने वाले सैंकड़ों लोगों ने किया था।
भारत में 100 दिनों के दौरान धारा 370 की समाप्ति, एनआरसी का लागू होना, तीन तलाक पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार पर लगाम के बाद प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे की सफलता पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें प्रतिपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा व पार्षद कुसुम भी मौजूद रही। इस संबंध में गोयल ने कहा कि हमारा ‘पार्क चलो अभियान’ अब ‘नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक’ के साथ भी जुड़ गया है।