विस, नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर केंद्र सरकार को सहयोग न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल सरकार ने केंद्र का सहयोग किया होता तो आज दिल्ली का नक्शा कुछ और ही होता। अपने आवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के बाद गोयल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 5 साल में कोई विकास नहीं हुआ। इसीलिए अब केजरीवाल को चुनाव से दो महीने पहले मुफ्त की घोषणाएं करनी पड़ रही हैं। ये घोषणाएं बताती हैं कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के विकास के मामले में कितनी विफल साबित हुई है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने कहा था कि दिल्ली के अपने पावर स्टेशन होंगे और उससे दिल्लीवालों के लिए 6200 मेगावॉट बिजली बनाएंगे, लेकिन पांच साल पहले जो थोड़ा-बहुत बिजली उत्पादन होता था, उसमें एक मेगावॉट की भी बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं, अगर केजरीवाल केंद्र सरकार से सहयोग करके चलते, तो यमुना को भी साफ किया जा सकता था।
गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाएं सिर्फ इसलिए दिल्ली में लागू नहीं कर रहे कि कहीं इससे बीजेपी को चुनाव में फायदा ना हो जाए। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का फायदा दिल्ली के गरीब लोगों को भी मिल सकता था, लेकिन दिल्ली सरकार ने उसे लागू नहीं होने दिया। ऐसे ही जेजे क्लस्टरों में पक्के फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिए जा सकते थे, मगर केजरीवाल सरकार ने इस योजना को भी लागू नहीं होने दिया। अब तक प्रधानमंत्री ने जो 'नो टु सिंगल यूज प्लास्टिक' की बात कही है, उस पर भी दिल्ली सरकार ने कोई सहयोग नहीं किया है। अब प्रधानमंत्री ने ई-सिगरेट छोड़ने और छुड़वाने की बात कही है, तो उसमें भी दिल्ली सरकार को सहयोग करना चाहिए। गोयल ने कहा वह सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक और ई-सिगरेट के खिलाफ दिल्ली में अभियान चलाएंगे।