यात्रा के जरिए 'नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक' व स्वच्छता का मैसेजभाजपा सांसद ने बोला केजरीवाल पर हमला, उठाए कई सवाल
आज देश भर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भाजपा नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर गांधी संकल्प यात्रा निकाली. इसका उद्देश्य गांधी जी के जीवन मूल्यों को जनता तक पहुंचाना था. साथ ही नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक और स्वच्छता का मैसेज भी इसके जरिए लोगों तक पहुंचाना था.
दिल्ली में भी आज पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने पदयात्राएं निकाली. जहां गौतम गम्भीर ने लक्ष्मी नगर के कार बाजार से V3S मॉल तक पदयात्रा निकाली वहीं विजय गोयल ने मंडावली के श्रीराम चौक से पद यात्रा की शुरुआत की.
पदयात्रा का सबसे बड़ा संदेश?
गम्भीर की पदयात्रा में भाजपा विधायक ओपी शर्मा भी शामिल हुए. गौतम गम्भीर ने कहा, 'आज की इस पदयात्रा का सबसे बड़ा संदेश है सिंगल यूज प्लास्टिक से छुटकारा. पदयात्रा निकालने का सबसे बड़ा कारण यह है कि हम इसे एक मास मूवमेंट बनाना चाहते हैं. हम इसे लोगों के बीच में लेकर जाना चाहते हैं.'
जब गौतम गंभीर से ये पूछा गया कि ऐसा क्यों लग रहा है कि राजधानी दिल्ली में भाजपा लोकल मुद्दों पर न लड़के राष्ट्रीय मुद्दों और प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही लड़ रही है तो पूर्व क्रिकेटर ने कहा की भाजपा लोकल मुद्दों पर भी चुनाव लड़ रही है.
गौतम गम्भीर ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल साढ़े चार साल बाद जागे हैं. इससे पता चलता है कि महिलाओं की सुरक्षा साढ़े चार साल तक महत्वपूर्ण नहीं थी. डेंगू को लेकर अरविंद केजरीवाल ने MCD के काम का श्रेय लेने की कोशिश की और वो सबसे ओच्छी राजनीति है. ये मुफ्त की घोषणाएं सब पॉलिटिक्स है.
मुफ्त इलाज पर बोले गम्भीर
एक बयान में केजरीवाल ने कहा था कि बिहार जैसे राज्यों से लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आ जाते हैं और 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा रहे हैं. इस पर गौतम गंभीर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद हरियाणा से हैं तो वो क्या किसी को दिल्ली छोड़ने की बात कर रहे हैं.
वहीं मंडवाली में निकाली गई पदयात्रा में विजय गोयल ने कहा, 'सभी विधानसभा में यह पदयात्राएं महात्मा गांधी की जयंती से लेकर सरदार पटेल की जयंती (October 31) तक चलेंगी. इस यात्रा का संदेश 'नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक और स्वच्छता अभियान' है. हमें रास्ते में जो कूड़ा मिलेगा उसे भी बटोरेंगे और वृक्ष भी लगाएंगे. हमने प्लास्टिक पर प्रतिबंध नहीं लगाया है. जब तक हम जनजागरण करेंगे तब तक प्लास्टिक के विकल्प मार्केट में आ जाएंगे.
विजय गोयल का केजरीवाल पर हमला
केजरीवाल के बिहार वाले बयान पर विजय गोयल ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल भूल जाते हैं कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री है और उन्हें ऐसे बचकाने बयान नहीं देने चाहिए. ऐसा लग रहा है कि दूसरे राज्यों से जो लोग आकर दिल्ली में बस रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को उनसे नफरत हो गई है और वो उन्हें निकालना चाहते हैं.
आगे उन्होंने कहा, 'खुद अरविंद केजरीवाल हरियाणा से हैं. उन्होंने झारखंड से पढ़ाई की. रहने चले गए वह गाजियाबाद में और इलाज कराते हैं वो बैंगलोर में, तो क्या इन सभी राज्यों से उन्हें निकाल देना चाहिए?'
अगर आप पांच लाख का इलाज मुफ्त दे भी रहे हैं तो वो कोई आपकी जेब से नहीं आया है, वो जनता के टैक्स का ही पैसा है. जिस तरीके से आपकी मुफ्त की घोषणाओं के लिए भी पैसा जनता के टैक्स से ही आ रहा है.' भाजपा इस बात को गली-गली तक लेकर जाएगी कि पूर्वांचलयों ने 1942 से लेकर आज तक दिल्ली के निर्माण में बहुत बड़ा रोल निभाया है.'
बता दें, स्वच्छता का संदेश देते हुए विजय गोयल ने पूरे पदयात्रा के दौरान सड़क पर बीच-बीच में रुककर झाड़ू से सड़क की सफाई की. इस पदयात्रा के अंत में उन्होंने एक पार्क में वृक्ष भी लगाए.