वस, नई दिल्ली : दिल्ली में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए बीजेपी नेताओं ने बुधवार को अलग-अलग जगहों से पद यात्रा शुरू की हैं। राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने इस दिन चावड़ी बाजार, बल्लीमारान, खारी बावली और चांदनी चौक में पद यात्रा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पद यात्रा के जरिए महात्मा गांधी ने जो संदेश देश दिया था, उसे ही आगे बढ़ाया जा रहा है। पद यात्रा के दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि पिछले पांच सालों में दिल्ली सरकार ने केंद्र के योजनाओं को दिल्ली में लागू करने में सहयोग नहीं किया। चांदनी चौक में डिवेलपमेंट के लिए शाहजहांनाबाद रीडिवेलपमेंट बोर्ड बनाया गया है, जिसके चेयरमैन मनीष सिसोदिया हैं। लेकिन उन्होंने यहां के विकास के लिए एक ईंट तक नहीं लगाई होगी।