नई दिल्ली: राज्यसभा के सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा है कि वह जल्द ही आंकड़ों के साथ एक रिपोर्ट कर ऑड-ईवन के बेअसर रहने के बारे में बताएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के सामने रिपोर्ट पेश कर यह बताएंगे कि 4 से 15 नवंबर तक दिल्ली में लागू होने वाले ऑटो-ईवन से प्रदूषण तो नहीं घटेगा, लेकिन दिल्ली की जनता की तकलीफें कितनी बढ़ जाएंगी।
गोयल ने दावा किया कि पिछली बार जब ऑड-ईवन लागू किया गया था, तब लोगों ने एक और गाड़ी खरीद ली थी। जिसके पास ऑड नंबर की गाड़ी थी, उसने ईवन नंबर वाली और जिसके पास ईवन नंबर वाली गाड़ी थी, उसने ऑड नंबर वाली नई गाड़ी खरीद ली थी। कई लोगों ने ऐसी सस्ती गाड़ियां खरीद लीं, जिन्होंने प्रदूषण को और बढ़ाने का काम किया।
गोयल ने कहा कि प्रदूषण कम करने के बहाने पूरी दिल्ली में जनता के टैक्स के करोड़ों रुपये केजरीवाल सरकार बर्बाद कर रही है। ईस्ट दिल्ली के न्यू कोंडली इलाके में शुक्रवार को अपनी पदयात्रा के दौरान गोयल ने लोगों के अलावा आरडब्ल्यूए और ट्रेडर्स असोसिएशन के पदाधिकारियों से भी बातचीत की।
गोयल ने कहा कि 5 साल तक केजरीवाल सरकार ने दिल्ली से प्रदूषण को हटाने के लिए कुछ काम नहीं किया। अब वह डरे हुए हैं, क्योंकि चुनाव नजदीक है और जनता उनसे नाराज है। इसीलिए वह ऑड-ईवन का नाटक कर रहे हैं। गोयल ने कहा कि जो मुख्यमंत्री खुद लोगों को मास्क बांटने और लोगों से मास्क पहनने की बात कर रहा हो, उससे यह साफ हो जाता है कि दिल्ली में प्रदूषण कम नहीं होने वाला, बल्कि बढ़ने वाला है।