नई दिल्ली, 26 अक्टूबर, 2019 : सांसद एवं पूर्व अध्यक्ष भाजपा दिल्ली विजय गोयल ने मुकुंदपुर, बुराड़ी में अनधिकृत कॉलोनी के सैंकड़ों निवासियों के साथ दिवाली मनाई। सभी के चेहरों पर अलग ही चमक थी, सभी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी कि केन्द्रीय कैबिनेट ने 1797 अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने पर मोहर लगादी है।
गोयल ने खुशी भरे माहौल में कार्यकर्ताओं के साथ दीपक जलाए, ग्रीन पटाके चलाए और सभी ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई।
गोयल ने सभी से अपील की कि सभी लोग ग्रीन पटाखे का ही इस्तेमाल करें क्योंकि इनके जलने से कम प्रदूषण होता है। इससे आपकी दिवाली का मज़ा भी कम नहीं होता क्योंकि ग्रीन पटाखे दिखने, जलाने और आवाज़ में सामान्य पटाखों की तरह ही होते हैं। हालांकि ये जलने पर 50 फीसदी तक कम प्रदूषण करते हैं।
गोयल ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को राम भरोसे छोड़ दिया था। उनकी मंशा थी कि ये कॉलोनियां नियमित न हो क्योंकि इन कॉलोनियों से लोकसभा चुनाव में उनको भारी हार मिली थी इसीलिए इन कॉलोनियों में सड़क पानी एवं अन्य सुविधाएं भी नहीं दी गयी।
गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्णय से अरविन्द केजरीवाल के मंसूबो पर पानी फिर गया और अब वो इन कॉलोनियों का झूठा श्रेय लेने में लगे हैं पर दिल्ली कि जनता जानती है कि केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया।
गोयल ने कहा कि इससे अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले 50 लाख लोगों को फायदा होगा, जो बहुत समय से दिक्कतें झेल रहे थे और दिल्ली सरकार उनको झांसे पर झांसा दे रही थी। जब दिल्ली सरकार ने इन अनधिकृत कालोनियों का सीमांकन करने और बाउंडरी वाॅल करने के लिए हाथ खड़े कर दिए और 2021 तक का समय मांगा तो केन्द्र सरकार को लगा कि उनको खुद ही कुछ कदम उठाने पड़ेंगे। दिल्ली सरकार की अब कोई भूमिका इसमें नहीं होगी।