विस, नई दिल्ली : बीजेपी के राज्यसभा सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्य कराने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावों को खोखला और झूठा करार दिया है। गोयल ने केजरीवाल को चुनौती दी है कि वह दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में उनके साथ चलें और देखें कि वहां सड़क, सीवर और पानी की सप्लाई का कितना बुरा हाल है। गोयल ने आरोप लगाया कि केजरीवाल जिस बजट को कच्ची कॉलोनियों में खर्च करने की बात कर रहे हैं, उसमें भी भारी भ्रष्टाचार हो रहा है और इसीलिए लोग पानी और सीवर के कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने भरपूर कोशिश की कि मोदी सरकार जिन कॉलोनियों में लोगों को मालिकाना हक दे रही है, उनमें वो खूब रोड़े अटकाए। गोयल ने दावा किया कि अगर दिल्ली का चुनाव केजरीवाल के काम के आंकलन के आधार पर हुआ, तो उनकी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत तक नहीं बचेगी।