नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली (Delhi) में बढ़ती प्याज (Onion) की कीमतों पर राजनीति जारी है। इसी क्रम में बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद विजय गोयल (Vijay Goel) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर निशाना साधा है। गोयल का कहना है कि जनता को सस्ती प्याज दिलवाने के लिए केजरीवाल सरकार केंद्र से प्याज नहीं खरीद रही।
विजय गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली में प्याज 100 रुपये किलो हो गई। केजरीवाल सरकार सो रही है। केंद्र सरकार से दिल्ली वालों के लिए सस्ती प्याज भी केजरीवाल खरीदने को तैयार नहीं। आज चांदनी चौक के अजमेरी गेट पर 12 बजे इसके विरोध में हो रहे धरने में मैं भी बैठूंगा।
दिल्ली सरकार ने केंद्र से की ये मांग
बता दें कि प्याज की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के बीच दिल्ली (Delhi) सरकार ने केंद्र से दिल्ली में 60 रुपए की बजाय 15.60 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्याज उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। हुसैन ने आरोप लगाया कि भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) ने प्याज की आपूर्ती बंद कर दी है। वहीं नेफेड ने कहा कि दिल्ली में प्याज उपलब्ध कराने के लिए उसे अलवर के बाजार से खरीदना पड़ेगा और बाद में मिस्र से आयात होने वाले प्याज की खेप में से क्रय करना होगा।
सीएम केजरीवाल ने केंद्र पर लगाया ये आरोप
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों (Consumer protection) के मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को पत्र लिखकर दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन (Imran Hussain) ने कहा कि ऐसा नहीं लगना चाहिए कि सरकार आवश्यक खाद्य पदार्थ पर लाभ कमा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार पर दिल्ली में नियंत्रित कीमत पर प्याज की आपूर्ति रोक देने का आरोप लगाया था।