नई दिल्ली : बीजेपी सांसद विजय गोयल ने कहा है कि कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को उनके मकानों का मालिकाना हक देने के बाद सीलिंग का खतरा टल जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ऐसा बिल ला रही है। अवैध निर्माण में जिन मकानों को तोड़फोड़ के लिए बुक किया गया है, वे मकान भी बुकिंग के दायरे से बाहर हो जाएंगे। बुकिंग का ऑर्डर अपने आप रद्द हो जाएगा।
गोयल ने कहा कि लोगों को मालिकाना हक मिलने से सिर्फ इतने ही लाभ नही होंगे, बल्कि रजिस्ट्री कराने में काफी कम पैसे लगेंगे। महज 100 या 200 रुपये में ही रजिस्ट्री हो जाएगी। कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देने के लिए 16 दिसंबर को एक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार इस मामले में लोगों को भ्रमित कर रही है। कांग्रेस भी इसमें शामिल है।