भाजपा ने बाइक रैली के जरिए की विजय अभियान की शुरुआत
मनोज तिवारी, विजय गोयल ने बाइक पर सवार होकर की रैली
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. दिल्ली बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाइक रैली के जरिए विजय अभियान की शुरुआत की. जिसे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद विजय गोयल और सांसद मीनाक्षी लेखी ने हरी झंडी दिखाई.रैली गोल मार्केट से होकर मंडी हाउस पहुंची. मंडी हाउस, विकास मार्ग, आईएसबीटी, दिल्ली विश्वविद्यालय, आजादपुर होते हुए विजय अभियान ब्रिटानिया चौक पर पहुंचा. जहां पर सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भी इसमें शामिल हुए. यह रैली पंजाबी बाग, धौला कुआं होते हुए दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर पहुंच कर समाप्त हुई. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और सांसद विजय गोयल ने एक साथ बाइक पर सवार होकर रैली की शुरुआत की.
दिल्ली बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से दिल्ली की जनता के बीच नागरिकता संशोधन कानून के बारे में फैलाए जा रहे झूठ के कारण नकारात्मकता का माहौल है. इस माहौल को अपने सकारात्मक प्रयास से बदलने के लिए हजारों गैर-राजनीतिक युवाओं ने विजय अभियान संकल्प रैली का आयोजन किया.
'भ्रम दूर करने की कोशिश'
इस मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, 'इस रैली का मकसद दिल्ली में जो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों के बीच झूठ और भ्रम का माहौल बनाने की कोशिश की है, उसको दूर किया जाए.
वहीं सांसद विजय गोयल ने कहा, 'इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार ही बनेगी और बीजेपी ही दिल्ली को विकास दे सकती है. दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. 11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.