कांग्रेस और AAP कर रही नीचले स्तर की राजनीति: विजय गोयल
गोयल बोले- भ्रष्टाचार, हिंसा और मुस्लिम तुष्टिकरण पर दोनो पार्टियां साथ
पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के ऊपर नीचले स्तर की राजनीति का आरोप लगाया है. वहीं, विजय गोयल का कहना है कि दोनों पार्टियों के बीच अदरूनी गठबंधन है.
गोयल ने कहा कि भ्रष्टाचार, हिंसा और मुस्लिम तुष्टिकरण पर ये दोनों पार्टियां एक साथ हैं, बस बाहर से इनका चेहरा अलग है. उन्होंने कहा कि क्रोनोलॉजी देखिए तो बहुत से उदाहरण मिलेंगे कि दोनों पार्टियां बीजेपी से घबराकर इस समय एक साथ मिलकर एक दूसरे के गठबंधन में हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 56 प्रतीशत से ज्यादा वोट मिले. वहीं, कांग्रेस 22.46 पर ही रही. इसका कारण था कि लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस और AAP दोनों पार्टियां गठबंधन करना चाह रही थीं, लेकिन अंतिम समय में एक्सपोज हो गईं, तो लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को ज्यादा से ज्यादा अपना समर्थन दिया.
गोयल ने कहा कि दोनों पार्टियां चहें वो CAA हो, NPR हो, NRC हो या JNU साथ हैं. दोनों पार्टियों ने मिलकर दिल्ली में सोची समझी राजनीति के तहत एक विशेष वर्ग को हिंसा के लिए उकसाया और भड़काया, पूरी तरह दंगे कराने की कोशिश की.
'मोदी सरकार पर हमला करवाना चाहती थी दोनों पार्टियां'
वहीं, गोयल ने कांग्रेस और आप पर आरोप लगाया कि ये जेएनयू के छात्रों का इस्तेमाल कर मोदी सरकार पर अटैक करवाना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रस के आसिम मोहम्मद खान और दूसरी तरफ आप के अमानतुल्ला खान दोनों एक ही मंच के ऊपर लोगों को भड़का रहे और उकसा रहे हैं और यही हाल सीलमपुर के अंदर हुआ.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार के 15 साल के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुआ उस पर आज अरविंद केजरीवाल चुप्पी साधे हुए हैं, एक शब्द भी नहीं बोल करे हैं. ऐसे ही केजरीवाल सरकार के 5 साल का भ्रष्टाचार, निकम्मापन पर भी कांग्रेस चुप्पी साधकर बैठी हुई है. गोयल ने कहा कि दोनों पार्टियां एक ही मंच पर साथ नजर आती हैं, चाहें वो किसान मुक्ति मोर्च हो, बेंगलूरू के अंदर शपथ समारोह हो या जेएनयू की हिंसा हो, चाहे वो सीएए के खिलाफ हो.
विजय गोयल ने कहा कि अभी कांग्रेस के चुनाव प्रभारी पीसी चाको ने सीधे-सीधे बयान दिए कि अगर आप को बहुमत नहीं मिलता है और समर्थन देने की जरूरत पड़ी तो हम दे सकते हैं. वहीं, गोयल ने कहा कि ये वहीं अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने बच्चों की कसम खाई थी कि हम कांग्रेस से समर्थन ना लेंगे ना देंगे.