विस, नई दिल्ली : राज्यसभा के सांसद विजय गोयल गुरुवार को दंगों के दौरान मारे गए आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की। गोयल ने खजूरी खास इलाके में रहने वाले अन्य स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान विधायक मोहन सिंह बिष्ट भी उनके साथ मौजूद थे।
गोयल ने अंकित शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस नुकसान की कभी भरपाई नहीं हो सकती। उन्होंने अंकित शर्मा के परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया। मौके पर मौजूद अन्य स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि दंगों में इस इलाके 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। गोयल ने कहा कि अंकित शर्मा की हत्या सोची-समझी साजिश लगती है और इसकी जांच होनी चाहिए। गोयल ने मांग की है कि ताहिर हुसैन समेत जिनका भी हिंसा फैलाने और दंगे भड़काने में हाथ रहा है, उनके खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।