· गोयल ने लिया शास्त्री भवन में जन औषधि केंद्र में जन औषधि दिवस पर लिया भाग, बांटे कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क;
· जन औषधि केंद्र के माध्यम से सस्ती दवाइयों का लाभ, स्वरोजगार और नियमित कमाई का जरिया- गोयल;
· महिलाओं और बुज़ुर्गों जन औषधि केंद्र के सबसे बड़े लाभार्थी- गोयल;
· दिल्ली-दिल्ली में ही हैं 134 जन औषधि केंद्र- गोयल;
· जन-औषधि केंद्र 'सबका साथ, सबका विकास' का सबसे बड़ा परिमाण- गोयल;
नई दिल्ली, 7 मार्च, 2020 : सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आज जन औषधि दिवस पर शास्त्री भवन स्थित जन औषधि केंद्र में सैकड़ों लोगों के साथ भाग लिया और वहां मोदी को सुनने आये लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहन कर भाग लिया।
लोगों को सम्बोधित करते हुए गोयल ने बताया कि यह जेनेरिक दवाइयां बाज़ार में मिलने वाली ब्रांडेड दवाइयों से 50-90 % कम दामों पर मिलती हैं और इनकी गुणवत्ता ब्रांडेड दवाइयों के सामान ही होती है। गोयल ने लोगों को कहा कि कई बार यह अफवाह फैलाई जाती है कि इन दवाइयों की गुणवत्ता अच्छी नहीं होती जोकि सच नहीं है. सरकार को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लोगों में जेनेरिक दवाइयों को लेकर भ्रम पैदा ना हो.
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत देशभर के 700 जिलों में 6200 जन औषधि केंद्र खुल चुके हैं और धीरे-धीरे और भी खुल रहे हैं। इन केंद्रों में 900 से ज्यादा दवाइयों को बिक्री होती है और 150 से अधिक सर्जिकल उपकरण भी मौजूद हैं। दिल्ली में ही 134 जन औषधि केंद्र हैं।
गोयल ने बताया कि इसके जरिए लोगों को हज़ारों कि बचत हो रही है। मोदी जी को सुनने आए लोगों ने गोयल को बताया कि पहले जो दवाइयां वह 5 हज़ार की लेती थे अब वह 800-1000 तक में आसानी से मुहैया हो जाती है। जन औषधि केंद्र चलने वाले युवक ने बताया कि यह जेनेरिक दवाइयां लोगों में बहुत लोकप्रिय हैं और इससे लोगों को रोज़गार भी मिल रहा है खासतौर पर महिलाओं और दिव्यांगजनों को।
गोयल ने बताया कि जन औषधि योजना सरकार की काफी महत्वाकांक्षी योजना है। इसका फायदा तकरीबन 1 करोड़ परिवारों को मिल रहा है। पिछले साल जन औषधि केंद्रों में 390 करोड़ रूपए की दवाइयों की बिक्री हुई और तकरीबन 2000 करोड़ रूपए की बचत गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को हुई।
लोगों को कोरोना वायरस पर चेतावनी देते हुए गोयल ने कहा कि किसी भी अफवाह में ना आएं। सरकार ने कोरोना वायरस पर एडवाइजरी निकाली हैं सिर्फ उनका लोग पालन करे तो बचे रहेंगे। हाथ बार-बार धोते रहे और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें।
गोयल का कहना था कि जन औषधि केंद्र मोदी सरकार के 'सबका साथ-सबका विकास' का सबसे बड़ा परिमाण है। इसी तरह से आयुष्मान भारत का भी फायदा देश भर में करोड़ों लोगों को मिल रहा है पर दिल्ली वाले इसका फायदा नहीं ले पा रहे। गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार को जल्द से जल्द दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू कर देनी चाहिए ताकि जन-औषधि के साथ साथ लोग आयुष्मान भारत का भी फायदा ले पाएं।