• दिल्ली में कोरोना वायरस संकट पर विजय गोयल रखेंगे "सजकता उपवास"।
• कोरोना पर केजरीवाल कर रहे हैं राजनीति और मनमानी।
• रेड जोन में शराब की दुकाने] डीजल] पेट्रोल दामों में बढ़ोतरी गलत फैसले।
7 मई 2020 नई दिल्ली: पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वे कल अपने निवास स्थान पर एक दिन का "सजकता उपवास" रखेंगे।
गोयल ने कहा वे कोराना के विषय में कोई राजनीति नहीं करना चाहते। वे सिर्फ केजरीवाल सरकार को कुछ बातों पर सजग कर रहे हैं और जनता को केजरीवाल सरकार की मनमानियों से सजग रहने को कह रहे हैं ताकि दिल्ली में कोरोना संकट के समय में और उसके बाद भी लोग मंहगाई से बचकर जी सके।
गोयल ने कहा कि दिल्ली में सभी 11 जिले रेड जोन यानि की कोरोना वायरस की चपेट में हैं। दिल्ली में अब लगभग 5000 मामले कोरोना वायरस के हो गये हैं और 70 के करीब मौंते हो चुकी हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार यदि इसी तरह से लापरवाही और अपनी मनमानी करती रही तो दिल्ली में बड़ी भयंकर स्थिति उत्पन्न हो जायेगी।
गोयल ने कहा केजरीवाल सरकार जले पर नमक छिडकने का काम कर रही है उन्होने 45 दिनों के लाॅक डाउन की सारी मेहनत पर उन्होने रेड जोन में षराब की दुकाने खोलकर पानी फेर दिया और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़वा दी। इसके अगले ही तीन दिनों में 1500 नए मामले और बढ़ गये।
गोयल ने कहा कोरोना में दिल्ली में ही लाखों लोग बेरोजगार हो गये यह जानते हुए भी दिल्ली सरकार ने डीजल के दाम रिकाॅर्ड 7 रूपये और पेट्रोल के दाम 1.67 रूपये बढ़ा दिये। इसके बाद तो दिल्ली में सारी वस्तुएं ही महंगी हो जायेंगी।
गोयल ने कहा पहले से ही अस्पतालों में ठीक व्यवस्था नहीं है मरीजों को दाखिला नहीं मिल रहा। कल ही एक पुलिस वाले की बड़ी बेदर्दी से मौत हुई है। राशन की मारामारी है और ई-कूपन से राशन नहीं मिल रहा। दिल्ली सरकार पी.एम.जी.के.ए.वाई का राशन भी केन्द्र सरकार से नहीं उठा रही। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिर्फ और सिर्फ और सिर्फ अपने प्रचार में लगे हैं जो राशन उनको केन्द्र सरकार से मिल रहा है उस पर भी वह राजनीति कर रहे हैं और राशन की दुकानों पर भी उन्होने अपने बोर्ड और फोटो लगा रखे हैं मानो दिल्ली सरकार ही राशन की व्यवस्था कर रही हो।