पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके विचारों को साकार कर रहे हैं। पूरे देश की भागीदारी से चल रहा स्वच्छता अभियान 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण के साथ ही गरीबों के लिए जन-धन व अन्त्योदय योजना जैसी पहल इसके उदाहरण हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके विचारों को साकार कर रहे हैं। पूरे देश की भागीदारी से चल रहा स्वच्छता अभियान, 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण के साथ ही गरीबों के लिए जन-धन व अन्त्योदय योजना जैसी पहल इसके उदाहरण हैं। इसी तरह बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सबका साथ-सबका विकास, महिलाओं, किसानों, जवानों हर वर्ग के लिए उन्होंने योजनाओं को शुरू किया है, जिसका सीधा लाभ लोगों तक पहुंच रहा है।
गोयल प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आइटीओ स्थित शहीदी पार्क से लाल किला तक निकाली गई तिरंगा यात्रा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया भी मौजूद रहे। गोयल ने कहा कि गरीबी और बेरोजगारी के लिए काग्रेस पार्टी ही मुख्य रूप से जिम्मेदार है। जबकि, मौजूदा सरकार ने कोरोना महामारी का मुकाबला बड़ी शिद्दत के साथ किया और इसके खिलाफ जंग में अहम हथियार टीका भी लाए। इसी तरह अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा रोजगार सृजन के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज दिए। छोटे व मध्यम वर्गीय लोगों को ऋण की सुविधा दी। कोरोना महामारी में गरीब वंचितों के लिए राशन की व्यवस्था की, किसानों की उपज के ज्यादा दाम दिए।