1. प्रदूषण के विरूद्ध युद्ध एक ड्रामा – आईटीओ चौक पर गोयल करेंगे प्रदर्शन
2. बिजली फ्री देने के साथ-साथ यमुना का गंदा पानी और प्रदूषण भी फ्री दे रहे हैं केजरीवाल – गोयल
नई दिल्ली; 27 नवम्बर, 2021: केजरीवाल सरकार के ‘प्रदूषण के विरूद्ध यद्ध’ को दिखावा बताते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल कल 29 नवम्बर को आईटीओ चौक पर आरडब्ल्यूए व लोक अभियान के कार्यकर्त्ताओं के साथ प्रदर्शन करेंगे।
गोयल ने कहा कि केजरीवाल ये बताएं कि यमुना तो वे 2025 तक मुश्किल से साफ कर पाएंगे, पर दिल्ली के प्रदूषण को ठीक करने में उन्हें कितने और साल लगेंगे। केजरीवाल लगातार हर चीज के लिए ड्रामा कर रहे हैं। प्रदर्शन के लिए उन्होंने दिल्ली में पैसे देकर वालियंटर्स के हार्थों में तख्तियां देकर खड़ा कर दिया है, जिन पर लिखा है ‘प्रदूषण के विरूद्ध युद्ध’ मानो इसी से प्रदूषण भाग जाएगा। दूसरा, ड्रामा उन्होंने किया ‘रेड लाईट ऑन गाड़ी ऑफ’ सब जानते हैं कि ऑन-ऑफ करने से ही सबसे ज्यादा प्रदूषण बढ़ता है। अब तीसर,े उन्होंने फुल पेज विज्ञापन दिए हैं कि सप्ताह में एक दिन गाड़ी मत निकालो।
गोयल ने कहा कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री के इन ड्रामों से प्रदूषण कम हो रहा है, कोई बताए तो सही। केजरीवाल सरकार 10 हजार करोड़ रूपया प्रदूषण दूर करने के लिए रख रही है, पर काम कुछ नहीं कर रही है। सबसे बड़ी बात जो पर्यावरण के विद्वान कहते हैं, किसी भी चीज का कार्यान्वयन नहीं हो रहा और सारा दोष केवल पराली को दिया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि केजरीवाल अपने गमले में पानी बदलकर डेंगू को भगा रहे हैं और पिछले साल उन्होंने इसका श्रेय भी ले लिया। इस साल डेंगू इतना बढ़ गया है तो इसका दिल्ली सरकार क्या जवाब देगी।
गोयल ने कहा कि दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या धूल प्रदूषण से है जिसके लिए कुछ नहीं किया जा रहा। एक स्मॉग फ्री टॉवर लगाकर यह माना जा रहा है मानो सारी दिल्ली का प्रदूषण खत्म हो जाएगा। दिल्ली में औद्योगिक प्रदूषण भी बहुत ज्यादा है और सबसे बड़ी समस्या कूड़े की है।
गोयल ने कहा दिल्ली में केजरीवाल बिजली फ्री देने के साथ-साथ यमुना का गंदा पानी और प्रदूषण भी फ्री दे रहे हैं।
2. बिजली फ्री देने के साथ-साथ यमुना का गंदा पानी और प्रदूषण भी फ्री दे रहे हैं केजरीवाल – गोयल
नई दिल्ली; 27 नवम्बर, 2021: केजरीवाल सरकार के ‘प्रदूषण के विरूद्ध यद्ध’ को दिखावा बताते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल कल 28 नवम्बर को आईटीओ चौक पर आरडब्ल्यूए व लोक अभियान के कार्यकर्त्ताओं के साथ प्रदर्शन करेंगे।
गोयल ने कहा कि केजरीवाल ये बताएं कि यमुना तो वे 2025 तक मुश्किल से साफ कर पाएंगे, पर दिल्ली के प्रदूषण को ठीक करने में उन्हें कितने और साल लगेंगे। केजरीवाल लगातार हर चीज के लिए ड्रामा कर रहे हैं। प्रदर्शन के लिए उन्होंने दिल्ली में पैसे देकर वालियंटर्स के हार्थों में तख्तियां देकर खड़ा कर दिया है, जिन पर लिखा है ‘प्रदूषण के विरूद्ध युद्ध’ मानो इसी से प्रदूषण भाग जाएगा। दूसरा, ड्रामा उन्होंने किया ‘रेड लाईट ऑन गाड़ी ऑफ’ सब जानते हैं कि ऑन-ऑफ करने से ही सबसे ज्यादा प्रदूषण बढ़ता है। अब तीसर,े उन्होंने फुल पेज विज्ञापन दिए हैं कि सप्ताह में एक दिन गाड़ी मत निकालो।
गोयल ने कहा कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री के इन ड्रामों से प्रदूषण कम हो रहा है, कोई बताए तो सही। केजरीवाल सरकार 10 हजार करोड़ रूपया प्रदूषण दूर करने के लिए रख रही है, पर काम कुछ नहीं कर रही है। सबसे बड़ी बात जो पर्यावरण के विद्वान कहते हैं, किसी भी चीज का कार्यान्वयन नहीं हो रहा और सारा दोष केवल पराली को दिया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि केजरीवाल अपने गमले में पानी बदलकर डेंगू को भगा रहे हैं और पिछले साल उन्होंने इसका श्रेय भी ले लिया। इस साल डेंगू इतना बढ़ गया है तो इसका दिल्ली सरकार क्या जवाब देगी।
गोयल ने कहा कि दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या धूल प्रदूषण से है जिसके लिए कुछ नहीं किया जा रहा। एक स्मॉग फ्री टॉवर लगाकर यह माना जा रहा है मानो सारी दिल्ली का प्रदूषण खत्म हो जाएगा। दिल्ली में औद्योगिक प्रदूषण भी बहुत ज्यादा है और सबसे बड़ी समस्या कूड़े की है।
गोयल ने कहा दिल्ली में केजरीवाल बिजली फ्री देने के साथ-साथ यमुना का गंदा पानी और प्रदूषण भी फ्री दे रहे हैं।