– अटल जी के जन्मदिवस पर गीत एवं भजन संध्या
– अटल जी ने करोड़ों देशवासियों का प्यार अर्जित किया है – गोयल
नई दिल्ली, 25 दिसम्बर, 2015: जन-जन के नेता, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘लोक अभियान’ संस्था द्वारा भजन संध्या का आयोजन दिल्ली के डाॅ0 अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, 15, जनपथ पर किया गया। भजनों का गायन प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह का अटल जी के प्रति अपार प्रेम देखते ही बनता था।
श्री नड्डा ने कहा कि ने कहा कि ‘वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए नये-नये कीर्तिमान स्थापित किये। जब वे विपक्ष में थे तब भी संसद को बाधित न करते हुए अपनी बात मुखरता से कहना उनकी विशेषता रही है। उन्होंने सत्ता में रहते हुए सफल परमाणु परीक्षण कर अपनी दृढ़ता का परिचय दिया था। साथ ही, राष्ट्रीय राजमार्ग योजना से न सिर्फ देश का विकास हुआ बल्कि लोगों को आपस में जुड़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। उनकी दूरगामी नीतियों से देश ने बुलंदियां हासिल की।
गोयल ने कहा कि ‘युग पुरुष वाजपेयी ने राजनीतिक दलों की हदें तोड़कर करोड़ों देशवासियों का प्यार अर्जित किया है। देश को उन्होंने विकास तथा सुशासन से नये उन्नति के मुकाम पर पहुंचाया। आज भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं, परन्तु उनका आशीर्वाद एवं उनकी यादें सदैव हमारे साथ है।‘
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, महेंद्र नाथ पांडेय, सांसद अनिल अग्रवाल, दिल्ली विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता भी मौजूद थे।
श्री रवि शंकर प्रसाद ने अटल जी को याद करते हुए जे. पी. आंदोलन का संस्मरण सुनाया एवं इस प्रकार दूसरे दलों के लोगों के बीच भी कैसे लोकप्रिय थे उन्होंने बताया।
श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा अटल जी हमेशा जन-जन के ह्रदय में रहेंगे, भले ही 10 वर्ष बीमार रहे हों एवं राजनितिक जीवन से दूर रहे लेकिन उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आयी।