पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विजय गोयल ने कहा कि बिजली लोगों की जरूरत है, इसका फयदा मुनाफा कमाने के लिए नहीं होना चाहिए। दिल्ली सरकार और बिजली कंपनियों के खिलाफ शुरू किये गए आंदोलन में गुरुवार को उन्होंने शास्त्री नगर के एक पार्क में लोगों की राय भी इस संबंध में पूछी। उन्होंने कहा कि सरकारें जनता को निजी कंपनियों के हवाले करके अपनी जिम्मेवारी से बचना चाह रही है, जबकि यह पूरी तरह से गलत है।