बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने शाहीन बाग में नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ प्रदर्शन को सुरक्षा के लिए खतरा बताया और कहा कि यह गुमराह लोगों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। दक्षिण-पूर्व दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले एक महीने से ज्यादा समय से सीएए के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है।
पिछले साल 15 दिसंबर को जामिया नगर में सीएए विरोधी हिंसक प्रदर्शन के ठीक बाद यह प्रदर्शन शुरू हुआ था। गोयल ने पत्रकारों से कहा, 'शाहीन बाग में जो हो रहा है वह सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। वो कौन होते हैं बताने वाले कि एंबुलेंस या बस सड़क से गुजर सकती है या नहीं।'
शाहीन बाग में प्रदर्शन के कारण बदरपुर, कालिंदी कुंज और दक्षिणीपूर्व दिल्ली के अन्य इलाकों को नोएडा से जोड़ने वाला यातायात प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा, 'इतने दिनों से सड़क को बाधित कर, लोगों को दफ्तर और बच्चों को स्कूल जाने से रोक कर जिस तरह कानून व्यवस्था का वो मजाक उड़ा रहे हैं , यह सुरक्षा को खतरा है।'
दिल्ली पुलिस की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस बल ने सुरक्षा खतरे को बड़ा बनने से रोक दिया है । गोयल ने कहा कि सड़क बंद होने के कारण इलाके में करोड़ों रुपये का कारोबार और आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।