विस, नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने गुरुवार को मोती नगर से पार्टी के प्रत्याशी सुभाष सचदेवा के समर्थन में जवाहर कैंप, इंदिरा कैंप, संजय कैंप, हरिजन बस्ती और चूना भट्टी की झुग्गियों में पदयात्रा निकाली। इस दौरान वह कई लोगों से मिले। उन्होंने चूना भट्टी इलाके की ही एक झुग्गी में रहने वाले मनोज पासवान के यहां रात्रि प्रवास भी किया और अलाव जलाकर स्थानीय लोगों के साथ बैठकर चाय पर चर्चा की।
गोयल ने कहा कि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पानी और सीवर के ओवरफ्लो होने की समस्या है, सड़कें टूटी हुई हैं। केजरीवाल सरकार ने इन लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए कोई काम नहीं किया। गोयल मोबाइल रिपेयर शॉप चलाने वाले चूना भट्टी निवासी मनोज पासवान के यहां रुके और वहीं पर रात का खाना भी खाया। इससे पहले उन्होंने इलाके में पदयात्रा भी की।
जब लोगों को पता चला कि विजय गोयल रात को वहीं रुक कर लोगों के साथ चाय पर चर्चा करने वाले हैं, तो कई लोग ढोलक और हारमोनियम लेकर वहां पहुंच गए, जिसके बाद कुछ देर के लिए लोकगीत और संगीत का दौर भी चला। बाद में लोगों ने गोयल के साथ अपनी रोजमर्रा की परेशानियां भी साझा की। लोगों ने बताया कि यहां सीवर की व्यवस्था न होने और खराब सड़कों के कारण उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं कुछ महिलाओं ने बताया कि यहां पानी की सप्लाई समय पर नहीं होती है और अक्सर गंदा पानी आता है। इसके अलावा पानी के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है। इस दौरान अक्सर लोगों के बीच पानी को लेकर झगड़ा भी हो जाती है। गोयल ने वहां मौजूद लोगों के साथ सीएए, धारा 370, ट्रिपल तलाक कानून, राम मंदिर जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की।