-गोयल ने निकाली सुभाष सचदेवा के समर्थन में झग्गियों में पदयात्रा;
– गोयल ने किया चूना भट्टी की झुग्गी में रात्रि निवास, गाये लोगों के साथ लोकगीत, करी "चाय पर चर्चा";
– इस बार, दिल्ली में भी भाजपा की सरकार
– राजू खान, झुग्गी निवास- झुग्गियों में नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं भी
– गोयल -लोगों ने किया मोदी का "इज़्ज़त-घर", एलपीजी के लिए धन्यवाद
नयी दिल्ली, 23 जनवरी, 2020: सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने मोती नगर से प्रत्याशी सुभाष सचदेवा के समर्थन में जवाहर कैंप, इंदिरा कैंप, संजय कैंप, हरिजन बस्ती और चूना भट्टी की झुग्गी में पदयात्रा निकाली. लोगों में गोयल के उनके बीच होने की वजह से बहुत उत्साह था. इसके बाद गोयल चूना भट्टी की बी-9 झुग्गी में रात्रि निवास के लिए मनोज पासवान के यहाँ रुके.गोयल के साथ उत्साह से भरे सैंकड़ों लोगों ने "चाय पर चर्चा" पर उन्हें बताया कि उनकी झुग्गियों में काफी परेशानियां है जैसे पानी की समस्या, भरे हुए सीवर, पतली सड़के. पर केजरीवाल ने उनकी परेशानियों के लिए एक भी काम नहीं कर के दिया. राम नरेश नामक व्यक्ति ने गोयल को बताया कि इस बार झुग्गी वालों ने तय किया है कि मोदी जी को ही वोट देंगे क्योंकि वो मंदिर बनवा रहे हैं.गोयल अपने रात्रि निवास में चूना भट्टी के निवासी मनोज पासवान जो मोबाइल रिपेयर की दूकान चलते हैं के यहाँ रुके. उन्ही के यहाँ गोयल ने अपना रात्रिभोज किया. प्रातः गोयल मनोज पासवान के घर के बगल के पार्क डॉ हरजावहार पार्क गए और वहां पदयात्रा निकाली. जब लोगों को पता चला कि उनकी झुग्गी में इतना बड़ा नेता जो पूर्व मंत्री भी रह चूका है वो रुक रहा है तो सब उनसे मिलने दौड़ते चले आये और गोयल से मिलने के लिए इकट्ठे हो गए.ऐसे में ही लोगों की महफ़िल जम गई और लोग अपने घरों से हारमोनियम, ढोलक ले कर आगए. गोयल ने लोगों के साथ लोकगीत भी गाए.झुग्गी के लोगों ने गोयल के साथ अपनी रोजमर्रा की परेशानियां साझा की और उन्हें बताया कि सीवर ना होने के कारण और सड़के खराब होने से उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. झुग्गी में रहने वाली औरतों को घंटों लाइन में लग कर पानी भरना पड़ता है और अक्सर ही पानी को लेकर लड़ाई हो जाती है.जैसे ही गोयल ने मोदी जी का नाम लिया लोगों के चेहरे हर ख़ुशी दौड़ गयी और कहने लगे कि मोदी जी ने हमारे लिए बहुत काम किये हैं. वहां मौजूद एक महिला शकुंतला ने कहा कि जबसे मोदी जी ने घर-घर 'इज़्ज़त घर' बनवाये हैं तब से महिलाओं को बहुत आसानी हो गई है. और तो और अब खाना बनाने के लिए भी उनके पास गैस कनेक्शन हैं.गोयल ने वहां मौजूद लोगों को सीएए , धारा 370 , तीन तलाक़ कनून के बारे में समझाया. गोयल से चर्चा करने आए नौजवानों ने बताया कि ये सब उन्हें पहले से ही मालूम है और वो गुमराह नहीं होंगे. वहां मौजूद लोगों में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर बहुत रोष था. उनका कहना था कि 2015 में उन्होंने झाडू को वोट दिया था पर इस बार सिर्फ और सिर्फ कमल का ही बटन दबाएंगे.