Vijay Goel

जनसत्ता- केंद्रीय मंत्री विजय गोयल रात भर साथ बैठे तो लोगों ने तसल्ली से की बात

Delhi Assembly Elections 2020: सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने सोमवार को पटपड़गंज विधानसभा में महात्मा गांधी कैंप शशि गार्डन की झुग्गियों में दौरा कर रात्रि को निवास किया और रात भर वे झुग्गीवालों के बीच उनकी समस्याओं पर चर्चा करते रहे। इलाके के अफजल और मुन्ना ने बताया की यहां पर सुबह-शाम दो-दो घंटे ही पानी आता है और उसके लिए भी लंबी-लंबी लाइन लगती है। उन्होंने गोयल को बिल दिखाते हुए बताया की बिजली का बिल भी ज्यादा आ रहा है। इलाके के लोगों में काफी रोष है उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया इस क्षेत्र में आते नहीं है।

गोयल के साथ पटपड़गंज विधानसभा के उम्मीदवार रवि नेगी, पूर्व मेयर विपिन्न बिहारी एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता थे। गोयल ने कहा झुग्गीवालों की शिकायत है कि केजरीवाल सरकार ने उनके लिए कोई काम नहीं किए हैं और तो और केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना जिससे 5 लाख का मुफ्त इलाज मिलता और प्रधानमंत्री आवास योजना जिससे हमें कई साल पहले फ्लैट मिल जाते उसको भी लागू नहीं होने दिया।

गोयल ने कहा झुग्गी वालों को यह लगता है की केजरीवाल ने चुनाव में वोट लेने के लिए दो महीने जो मुफ्त योजना की वो वोट लेने के बाद बंद हो जाएगी। केजरीवाल की कौन गारंटी देगा जिसने बच्चों की कसम खाने के बाद भी भ्रष्ट कांग्रेस से समर्थन ले लिया और अब 5 साल खुद भी भ्रष्टाचार करते रहे। गोयल ने कहा हर पार्टी के नेता को झुग्गी झोपड़ी में एक दिन जरूर बिताना चाहिए ताकि वो अपनी आंखों से देख सके की उनकी समस्याएं क्या हैं। झुग्गीवालों की मुख्य समस्याओं में एक बड़ी समस्या पानी ना आना और गंदा पानी है साथ ही सीवर की और टूटी सड़कों की समस्या है। दूसरी बड़ी समस्या शौचालयों की है जहां लंबी लाइन लगती है।

शांति मोहल्ला, शशि गार्डन की झुग्गीवालों ने बताया की हमारे विधायक मनीष सिसोदिया सरकार में मंत्री हैं फिर भी उन्होंने हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। गोयल से बड़ी संख्या में युवा नौजवान भी मिले और उन्होंने बताया की कैसे प्रधानमंत्री ने स्किल इंडिया में उनको प्रशिक्षण दिया पर अभी उन्हें रोजगार की तलाश है। केजरीवाल ने भी वादे किए थे कि वह उनको रोजगार देंगे पर उन्होंने केवल अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ही लगाया आम आदमी को नहीं। गोयल ने कहा झुग्गियों में करीब 70 फीसद लोग प्रधानमंत्री के कामों से प्रभावित हैं और उन्हें ही वोट देंगे।

झुग्गीवालों में इस बात का भी गुस्सा है की कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लोग दिल्ली में शाहीन बाग को लेकर हिंसा और अशांति फैला रहे हैं। गोयल ने कहा वो झुग्गी झोपड़ियों के दौरे करते रहेंगे और छोटी-छोटी बैठक कर उनको बताएंगे की दिल्ली में अगर भाजपा आएगी तो जहां झुग्गी है वहीं माकन में फ्लैट देंगे और 5 लाख तक का इलाज मुफ्त कराएंगे।

Vision for Delhi

My visions for Delhi stems from these inspiring words of Swami Vivekanada. I sincerely believe that Delhi has enough number of brave, bold men and women who can make it not only one of the best cities.

My vision for Delhi is that it should be a city of opportunities where people

Dog Menace

Latest Updates

People Says

Vijay on Issues

Achievements

Vijay's Initiatives

Recycling toys-recycling smiles.
ll वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, हमारी संस्कृति की पहचान ll

Join the Change