नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद विजय गोयल ने अलग अंदाज में निशाना साधा है। गोयल इसके लिए साइकल से संसद पहुंचे, जिसपर सीएए से जुड़ा संदेश लिखा था।
गोयल जिस साइकल से संसद पहुंचे उसपर लिखा था, 'सीएए पर वातावरण को प्रदूषित न करें।' बता दें कि गोयल बीजेपी से राज्यसभा सांसद हैं। वह बजट सत्र में हिस्सा लेने संसद पहुंचे थे। विजय गोयल ने इससे सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों पर निशाना साधा।